फोटो: गणेश महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 20 से
बेरमो फोटो जेपीजी 15-9 बैठक में उपस्थित लोग नावाडीह. झामुमो पार्टी कार्यालय में शहीद गणेश महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट तैयारी समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया गणेश महतो की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि शहीद गणेश महतो फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जायेगा. जिसका इंट्री फीस मात्र एक रुपये होगा. उद्घाटन विधायक जगरनाथ महतो […]
बेरमो फोटो जेपीजी 15-9 बैठक में उपस्थित लोग नावाडीह. झामुमो पार्टी कार्यालय में शहीद गणेश महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट तैयारी समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया गणेश महतो की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि शहीद गणेश महतो फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जायेगा. जिसका इंट्री फीस मात्र एक रुपये होगा. उद्घाटन विधायक जगरनाथ महतो करेंगे. हर पंचायतों से एक- एक टीम लेने का निर्णय लिया गया. फाइनल के दिन झारखंड व ओडि़शा के बीच महिलाओं का प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. तैयारी समिति में अध्यक्ष तापेश्वर महतो, उपाध्यक्ष नवलकिशोर महतो, सचिव गणेश महतो, उप सचिव भोला महतो, कोषाध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम बनाये गये़ निगरानी समिति में गणेश महतो, बालेश्वर महतो, सुरेश महतो, घनश्याम महतो, हरेंद्र नायक, भुनेश्वर मूर्मू, प्रभु महतो, रोहित लाल महतो, विश्वनाथ महतो शामिल किये गये. फाइनल मैच 30 अक्तूबर को खेला जायेगा.