डीएवी किक्रेट टूर्नामेंट आज से
कथारा. डीएवी विद्यालय कथारा द्वारा आयोेजित दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट 16-17 अक्टूबर को कथारा मंे आयोजित किया गया है. उद्घाटन बेरमो एसडीएम भुवनेश प्रताप सिंह करेंगे. जानकारी देते हुए टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य टीएम पाठक ने बताया कि उद्घाटन समारोह मंे सीसीएल के जीएम वेलफेयर बीएन प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट […]
कथारा. डीएवी विद्यालय कथारा द्वारा आयोेजित दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट 16-17 अक्टूबर को कथारा मंे आयोजित किया गया है. उद्घाटन बेरमो एसडीएम भुवनेश प्रताप सिंह करेंगे. जानकारी देते हुए टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य टीएम पाठक ने बताया कि उद्घाटन समारोह मंे सीसीएल के जीएम वेलफेयर बीएन प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट मंे डीएवी धनबाद जोन की 16 टीमें हिस्सा लेगी.