Loading election data...

चास नगर निगम क्षेत्र में 78 करोड़ से 156 किलोमीटर बिछेगी पाइपलाइन

एजेंसी ने स्टेक होल्डर के समक्ष ड्राफ्ट डीपीआर व ड्राइंग मैप का दिया प्रस्तुतिकरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:54 PM

चास. चास नगर निगम के सभागार में बुधवार को स्टेक होल्डर की बैठक की गयी. अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार ने किया. बताया गया कि चास शहरी जलापूर्ति फेज एक और दो के तहत चास के विभिन्न वार्ड क्षेत्र में पाइपलाइन बिछायी गयी थी. चास के छूटे हुए गली मुहल्लों में चास शहरी जलापूर्ति फेज तीन के तहत 78 करोड़ से 156 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने की योजना है .जुडको की ओर से चयनित एजेंसी वाप्कॉस लिमिटेड रांची द्वारा कार्य किया जायेगा. जलापूर्ति योजना फेज एक के तहत पांच जलमीनार, फेज दो के तहत छह जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. चास नगर निगम क्षेत्र में कुल 3500 घरों में जलापूर्ति से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. एजेंसी द्वारा चास शहरी जलापूर्ति योजना फेज तीन के तहत पाइपलाइन विस्तारीकरण ड्राफ्ट डीपीआर ड्राइंग मैप का प्रस्तुतिकरण दिया गया. सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिये व छूटे हुए क्षेत्र को पाइपलाइन से जोड़ने आग्रह किया. मौके पर निवर्तमान उप मेयर अविनाश कुमार, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, संतोष कुमार, अमन मल्लिक, एजेंसी के इंजीनियर चंदन कुमार, निवर्तमान पार्षद पिंटू राय, सुरभि देवी, सुनीता देवी, सुनील महतो, सुबोध सिंह, कौशल किशोर, सुमन राय, प्रदीप शर्मा, मो आजाद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version