बोकारो के पूजा पंडाल-01
16 बोक 22- मंगल ग्रह (पंडाल का अंदर का सीन)16 बोक 23- पूजा कमेटी-श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति सेक्टर-1 सी, बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिरस्थापना : 1992पंडाल का प्रारूप : भारत का प्रसिद्ध मंदिरपूजा का आकर्षण : मंगल ग्रह (पंडाल का अंदर के सीन)मूर्तिकार : उत्तम दासपंडित : भूपति पांडेय व सदानंद पांडेयपंडाल का आकार […]
16 बोक 22- मंगल ग्रह (पंडाल का अंदर का सीन)16 बोक 23- पूजा कमेटी-श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति सेक्टर-1 सी, बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिरस्थापना : 1992पंडाल का प्रारूप : भारत का प्रसिद्ध मंदिरपूजा का आकर्षण : मंगल ग्रह (पंडाल का अंदर के सीन)मूर्तिकार : उत्तम दासपंडित : भूपति पांडेय व सदानंद पांडेयपंडाल का आकार : 60 फिट चौड़ा, 100 फुट लंबापंडाल-लाइटिंग व मूर्ति पर खर्च : दो लाख रुपयाकुल कारीगर : 07 (हेड मिस्त्री-बदरी बोकारो)पूजा कमेटी : अध्यक्ष- बी गोराई, उपाध्यक्ष- भीम कुमार सिंह, सचिव-राधेलाल, उपसचिव-सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष- सतरंजन कुमार व विजय पोद्दार, कार्यकारी- अध्यक्ष-बाबू अजीत सिंह, वित्त-सचिव- संतोष चौधरी, संयोजक- हरेराम पोद्दार, संचालक- निरंजन प्रसाद सिंह व पंडित भृगुनाथ पांडेय व सदानंद पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य- विद्यार्थी तिवारी, मनु, श्याम प्रसाद, शंकर राय, अशोक तिर्की, धर्मेंद्र, अमित, वीरेंद्र सिंह, पंकज, सुरेश, दीपू, संतोष सिंह, छोटू मिश्रा, रंजीत कुमार, विष्णु यादव, अमित बड़ाइक, संजय, धनंजय यादव, अमित कुमार, महेश कुमार व दिलीप सिंह है.