गोमिया. उमवि झुमरा पहाड़ में समस्याओं का अंबार

16 बोक 30 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमरा पहाड़ न चापाकल है, न चहारदीवारी, भवन हो गया है जर्जर संवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ स्थित पचमो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमरा कई समस्याओं से जूझ रहा है. विद्यालय के सात कमरों में मात्र दो ही ठीक है, बाकी पांच कमरे जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

16 बोक 30 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमरा पहाड़ न चापाकल है, न चहारदीवारी, भवन हो गया है जर्जर संवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ स्थित पचमो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमरा कई समस्याओं से जूझ रहा है. विद्यालय के सात कमरों में मात्र दो ही ठीक है, बाकी पांच कमरे जर्जर हो गये हैं. बरसात में छत से पानी रिसता है. इससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होता है. इसके अलावा विद्यालय में पेयजल का घोर संकट है. चापाकल नहीं है. छोटे-छोटे बच्चों को पानी पीने के लिए बगल के कुएं में जाना पड़ता है. मध्याह्न भोजन बनाने के लिए काफी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है. चहारदीवारी नहीं रहने से स्कूल में मवेशी घुस आते हैं. शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत की गयी है बावजूद समस्याएं जस की तस है. स्कूल मैदान समतल नहीं रहने के कारण बच्चों को खेलकूद में दिक्कत हो रही है. विद्यालय में तीन पारा शिक्षक व एक सरकारी शिक्षक कार्यरत है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से विद्यालय की समस्याओं को दूर करने की मांग की है.