विस्थापित संयुक्त परिवार ने चलाया जनजागरण अभियान
बोकारो. 18 अक्तूबर को गांधी चौक पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्थापित संयुक्त परिवार में शामिल सभी घटक दलों ने गुरुवार को विभिन्न विस्थापित क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाया. लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा के नेतृत्व में श्यामपुर, बनसिमली, धधकीडीह, दुंदीबाटी, झोपरो, नरकेरा सहित दर्जनों विस्थापित गांवों में […]
बोकारो. 18 अक्तूबर को गांधी चौक पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्थापित संयुक्त परिवार में शामिल सभी घटक दलों ने गुरुवार को विभिन्न विस्थापित क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाया. लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा के नेतृत्व में श्यामपुर, बनसिमली, धधकीडीह, दुंदीबाटी, झोपरो, नरकेरा सहित दर्जनों विस्थापित गांवों में अभियान चलाया गया, वहीं तुपकाडीह में विस्थापित युवा क्रांति दल के अध्यक्ष सहदेव साव के नेतृत्व में अभियान चला. इधर, विस्थापित उत्तरी क्षेत्र में विस्थापित ऐश पौंड प्रभावित मोरचा के अध्यक्ष देवाशीष सिंह ने अभियान चलाया. विस्थापित युवा लायंस फोर्स के अध्यक्ष देव शर्मा व विस्थापित रैयत को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष राज कुमार मोदक ने चास क्षेत्र मे अभियान चलाया. कई विस्थापित संगठनों ने बाइक जुलूस भी निकाला. विस्थापित नेताओं ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण का मुख्य उद्देश्य विस्थापित स्थानीय लोगों का विकास करना था, परंतु प्रबंधन की नीति आज विस्थापितों विरोधी हो चुकी है. अभियान में राजेश मुर्मू, अर्जुन रवानी, मिहि लाल मांझी, दिलीप चंद्र नायक सहित दर्जनों विस्थापित युवक शामिल हुए.