profilePicture

ठेका मजदूरों ने फूंका प्रबंधन का पुतला

16 बोक 49-बीपीएससीएल प्रबंधन का पुतला फूंकते ठेका मजदूर व अन्य बोकारो. झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले बीपीएससीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने प्रबंधन की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा सीइ जेड गेट से बिरसा चौक तक निकाली. इसके बाद नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर बीपीएससीएल प्रबंधन का पुतला फूंका गया. नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:03 PM

16 बोक 49-बीपीएससीएल प्रबंधन का पुतला फूंकते ठेका मजदूर व अन्य बोकारो. झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले बीपीएससीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने प्रबंधन की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा सीइ जेड गेट से बिरसा चौक तक निकाली. इसके बाद नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर बीपीएससीएल प्रबंधन का पुतला फूंका गया. नेतृत्व यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाई ने किया. कहा : प्रबंधन व ठेकेदार आपस में मिल कर ठेका मजदूरों को शोषण कर रहा है. कार्यक्रम को संयुक्त महामंत्री शांति भरत, सचिव कमरूल हसन, मनीष कुमार, धर्मेंद्र, अभिनंदन, राजीव कुमार, राजेश कुमार, प्राण केवट, दशरथ कुमार, बीर बहादुर, संतोष मिश्रा, अरविंद, सुखदेव महतो सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. मौके पर जेपी पांडेय, नारायण महतो, अजय कुमार, अशोक मंडल, रविकांत, फुलेश्वर मांझी, मेघराय मरांडी, मुकुंद मुरारी, विनोद कुमार, कमलेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version