छत्तीसगढ़ी मंच की शाखा कमेटी गठित
बेरमो. छत्तीसगढ़ी विकास मंच की बैठक गुरुवार को महावीर स्थान शारदा कॉलोनी में भगत राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन भोला भारती ने किया. बैठक में शारदा कॉलोनी शाखा कमेटी गठित की गयी, जिसमें अध्यक्ष ताराचंद कर्ष, उपाध्यक्ष करभहा अजय, परसराम लक्ष्य, सचिव हेमंत कुमार लक्ष्य, उप सचिव कौशल प्रसाद, चैन सिंह सरदार, कोषाध्यक्ष गुरुदयाल […]
बेरमो. छत्तीसगढ़ी विकास मंच की बैठक गुरुवार को महावीर स्थान शारदा कॉलोनी में भगत राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन भोला भारती ने किया. बैठक में शारदा कॉलोनी शाखा कमेटी गठित की गयी, जिसमें अध्यक्ष ताराचंद कर्ष, उपाध्यक्ष करभहा अजय, परसराम लक्ष्य, सचिव हेमंत कुमार लक्ष्य, उप सचिव कौशल प्रसाद, चैन सिंह सरदार, कोषाध्यक्ष गुरुदयाल लहरे, सानू कुमार, उप कोषाध्यक्ष के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. बैठक में 29 जनवरी 2015 को पारिवारिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर लखनलाल, जयनंदन, खीक राम साहू, दूधनाथ साहू, मोहनलाल रात्रे, देशव कुमार साहू, लखनलाल, जयनंदन, अंजोर सिंह, रामनाथ, दिलीप कुमार, कार्तिक साहू, चांद शरदलाल आदि उपस्थित थे.