10 साल में बदली ऊपरघाट की तसवीर : जगरनाथ

बेरमो फोटो जेपीजी 16-25 शिलान्यास करते विधायकऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई में दो पीसीसी पथ का शिलान्यास गुरुवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया. हरि मंदिर से अर्जुन सिंह घर तक तथा सनु महतो के घर से सरजू सिंह के घर तक पांच-पांच सौ फीट पीसीसी का निर्माण होगा. इस दौरान श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 16-25 शिलान्यास करते विधायकऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई में दो पीसीसी पथ का शिलान्यास गुरुवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया. हरि मंदिर से अर्जुन सिंह घर तक तथा सनु महतो के घर से सरजू सिंह के घर तक पांच-पांच सौ फीट पीसीसी का निर्माण होगा. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि 10 साल में मैंने ऊपरघाट में रोड-बिजली, पुल-पुलिया ,पीसीसी व चिकित्सा के क्षेत्र में अनेकों काम किये. ऊपरघाट की तसवीर बदल दी है. पहले यह क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित था. मौके पर तालेश्वर महतो, नंदलाल साव, जगेश्वर महतो, वृजलाल हांसदा, सहदेव प्रसाद मंडल, बुधन साव, नकुल प्रसाद अग्रवाल, युगल किशोर स्वर्णकार, अनिल हांसदा, हरि महतो, उमेश प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे. नर्रा में भी शिलान्यास : इधर, चंद्रपुरा प्रखंड की नर्रा पंचायत के यादुगढ़ा में डोमन महतो के घर से मेन रोड तक 18 लाख की लागत से पीसीसी का शिलान्यास विधायक श्री महतो ने किया. यहां विधायक ने कहा : किसान जमीन उपलब्ध कराये, कोल स्टोरेज बनाने की जिम्मेवारी मेरी होगी. हरित क्रांति से पलायन रुकेगा. मौके पर पंसस योगेंद्र प्रसाद, दशरथ महतो, लोकेश्वर महतो, सुरेश निराला, यदु महतो, महेंद्र सिंह, रासबिहारी रजक, रैवत लाल महतो, चौधरी चरण महतो, वकील चंद महतो, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version