समरबरवा जंगल से चार केन बम बरामद
पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त अभियान में मिली सफलतासंवाददाता, गोमियामहुआटांड़ थाना क्षेत्र के समरबरवा जंगल स्थित बंद कोल वाशरी के एक बंद आवास में महुआटांड पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार दोपहर सर्च अभियान के दौरान 15-15 किलो का तीन तथा एक 10 किलो का केन बम बरामद किया है. महुआटांड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली […]
पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त अभियान में मिली सफलतासंवाददाता, गोमियामहुआटांड़ थाना क्षेत्र के समरबरवा जंगल स्थित बंद कोल वाशरी के एक बंद आवास में महुआटांड पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार दोपहर सर्च अभियान के दौरान 15-15 किलो का तीन तथा एक 10 किलो का केन बम बरामद किया है. महुआटांड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि समरबरवा जंगल में एक बंद पड़े आवास में केन बम छिपा कर रखा गया है. इसी सूचना पर अभियान एएसपी राजेंद्र टोप्पो, महुआटांड थाना प्रभारी एडवर्ड टोप्पो, रहावन सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें यह सफलता हाथ लगी. बम निरोधी दस्ता ने शाम छह बजे घटनास्थल के समीप सभी केन बन को निष्क्रिय कर दिया. सर्च अभियान में ललपनिया थाना प्रभारी राजेश कुमार रजक, महुआटांड थाना एएसआइ राम दुलार सिंह, श्याम बिहारी मांझी, महुआटांड पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि इसके पूर्व बोकारो पुलिस ने झुमरा पहाड़ के असनापानी से 58 कैन बम बरामद किया था.