बोकारो. चंदनकियारी के बरमसिया व चास थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई दो सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों घटनाओं में जख्मी एक-एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत सात अक्तूबर को हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम बोदमा निवासी दशरथ महतो की मौत इलाज के दौरान आठ अक्तूबर को बीजीएच में हो गयी. घटना की प्राथमिकी मृतक के भतीजा निमाई महतो ने स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. अज्ञात वाहन चालक को अभियुक्त बनाया गया है. इधर, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर 27 सितंबर को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी चंदनकियारी के ग्राम बोदुआ निवासी शांति पद महतो की मौत इलाज के दौरान बीजीएच में हो गयी थी. मृतक के भाई काली पद महतो ने चास मुफस्सिल थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज
बोकारो. चंदनकियारी के बरमसिया व चास थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई दो सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों घटनाओं में जख्मी एक-एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत सात अक्तूबर को हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम बोदमा निवासी दशरथ महतो की मौत इलाज […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है