लापता छात्र वापस लौटा
बोकारो. स्कूल जाने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता जीजीपीएस के कक्षा 11 वीं का छात्र राज रंजन गुरुवार को वापस बोकारो लौट आया. जानकारी के अनुसार सेक्टर पांच बी, खटाल के बगल में रहने वाले राज कुमार राय का पुत्र राज रंजन नौ अक्तूबर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. पुलिस ने […]
बोकारो. स्कूल जाने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता जीजीपीएस के कक्षा 11 वीं का छात्र राज रंजन गुरुवार को वापस बोकारो लौट आया. जानकारी के अनुसार सेक्टर पांच बी, खटाल के बगल में रहने वाले राज कुमार राय का पुत्र राज रंजन नौ अक्तूबर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. पुलिस ने छात्र का बयान अदालत में दर्ज कराया. छात्र ने बताया कि उसका रिजल्ट खराब हो गया था. डांट मिलने की डर से वह स्कूल जाने की बजाय टेंपो पकड़ कर बोकारो रेलवे स्टेशन चला गया. यहां से वह ट्रेन पकड़ कर अमृतसर चला गया. अमृतसर में वह एक गुरुद्वारा में था. वहां स्थानी लोगों ने इससे शक के आधार पर पूछताछ की, फिर बोकारो जाने वाली ट्रेन का टिकट कटा छात्र को उसमें बैठा दिया.