सीआइएसएफ : दूसरे दिन हुआ कई खेल का आयोजन

16 बोक 41 – विजेता खिलाडियों के साथ डीआइजी व अन्य 16 बोक 42 – सम्मानित करते बीएसएल अधिकारी बोकारो. केंेद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीएसएल बोकारो के परिसर में प्रथम अखिल भारतीय अंतर खंडीय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताओ ंका आयोजन हुआ. इसमें पुरूषों के लिए 20 किमी वॉक, उंची कूद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:18 PM

16 बोक 41 – विजेता खिलाडियों के साथ डीआइजी व अन्य 16 बोक 42 – सम्मानित करते बीएसएल अधिकारी बोकारो. केंेद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीएसएल बोकारो के परिसर में प्रथम अखिल भारतीय अंतर खंडीय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताओ ंका आयोजन हुआ. इसमें पुरूषों के लिए 20 किमी वॉक, उंची कूद, चार गुणा 100 रिले, हैमर थ्रो, शॉटपूट, जेवलिन थ्रो, 3000 मीअर स्टीपल चेस प्रमुख थे. जबकि महिला वर्ग में 10 किमी वॉक, उंची कूद व 4 गुणा 100 रिले का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न सेक्टरों से आये प्रतिभागियोंे ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सभी पदक विजेताओं को कोयलांचल डीआइजी देव बिहारी शर्मा, उप कमांडेंट अखिलेश कुमार, सहायक कमांडेंट महेश कुमार व सहायक कमांडेंट एनएस रावत के अलावे बीएसएल अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. साथ ही खेल के प्रति लगातार आगे बढने की हौसला दी.