तीन हजार लोगों को मिलेगा नियोजन : दशरथ

रोजगार मेला 20 को20 कंपनियां देंगी नियोजनप्रतिनिधि, बोकारो चास स्थित सरकारी आइटीआइ कॉलेज परिसर में 20 अक्तूबर को रोजगार मेला लगेगा. इसमें 20 कंपनियां शामिल होंगी. सहायक निदेशक,(अतिरिक्त प्रभार) दशरथ अंबुज ने बताया : मेला में लगभग तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. रोजगार मेला में अभ्यर्थी झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

रोजगार मेला 20 को20 कंपनियां देंगी नियोजनप्रतिनिधि, बोकारो चास स्थित सरकारी आइटीआइ कॉलेज परिसर में 20 अक्तूबर को रोजगार मेला लगेगा. इसमें 20 कंपनियां शामिल होंगी. सहायक निदेशक,(अतिरिक्त प्रभार) दशरथ अंबुज ने बताया : मेला में लगभग तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. रोजगार मेला में अभ्यर्थी झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित हो सकते हैं. आवेदन के लिए उन्हें दोबारा निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है. आयोजक सरकार, पर नियुक्ति सरकारी नहीं : सहायक निदेशक श्री अंबुज ने कहा : मेला में किसी तरह की सरकारी नियुक्ति नहीं होगी. निजी (प्राइवेट) कंपनियों में लोगों को रोजगार मिलेगा. मेले में 20 कंपनियां भाग ले रही हैं. इसमें बिरसा विकास इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर चास, चिन्मया विद्यालय सेक्टर पांच बोकारो, एजाइज लि. इएसएसएआर हाउस जमशेदपुर, आदित्या सिक्यूरिटी सर्विसेज ओडि़सा, रिलाइंस लाइफ इंश्योरेंस, धनबाद, स्टार यूनियन इंश्योरेंस कंपनी लि. धनबाद, शस्त्रा सिक्यूरिटी एंड सर्विसेज जमशेदपुर, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. सेक्टर-4 बोकारो, जीएमएम लि. कटक ओडि़शा, फायर सिक्यूरिटी एंड इंटाइलिटी सर्विस जमशेदपुर, क्रिप्स (इंडिया) धनबाद, सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लि. को-ऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो, केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास बोकारो, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर-4 बोकारो, बजाज एलाइंस एलआइसी लि. सेक्टर-4 बोकारो, प्लेसमेंट इंडिया, राम मंदिर सेक्टर -1 बोकारो, नीलम अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर चास बोकारो, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. जमशेदपुर, यूरेका फोर्ब्स लि. सेंटर मार्केट सेक्टर नौ बोकारो.

Next Article

Exit mobile version