यूसीडब्ल्यूयू का धरना आज
बेरमो. यूसीडब्ल्यूयू चार सूत्री मांगों को लेकर 18 अक्तूबर को सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देगी. यूनियन के महामंत्री लखनलाल महतो ने बताया कि पीआर से टीआर बने मजदूरों को पे-प्रोटेक्शन एवं एरियर देने की मांग, वेलफेयर एवं सिविल कार्यों में लूट को खत्म करने, फुसरो नप क्षेत्र में […]
बेरमो. यूसीडब्ल्यूयू चार सूत्री मांगों को लेकर 18 अक्तूबर को सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देगी. यूनियन के महामंत्री लखनलाल महतो ने बताया कि पीआर से टीआर बने मजदूरों को पे-प्रोटेक्शन एवं एरियर देने की मांग, वेलफेयर एवं सिविल कार्यों में लूट को खत्म करने, फुसरो नप क्षेत्र में में रहने वाले कंपनी के कर्मियों को 10 फीसदी आवास भत्ता तथा सफाई कर्मियों की बहाली आदि मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा.