शिविर में 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच
17 बोक 34- शिविर के दौरान जांच करते चिकित्सकबोकारो. बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय ने सेक्टर-4 सिटी सेंटर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें तीन सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इसमें 25 उच्च रक्तचाप, 15 शुगर, 27 चर्म रोग, 35 हड्डी रोग के मरीज पाये गये. […]
17 बोक 34- शिविर के दौरान जांच करते चिकित्सकबोकारो. बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय ने सेक्टर-4 सिटी सेंटर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें तीन सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इसमें 25 उच्च रक्तचाप, 15 शुगर, 27 चर्म रोग, 35 हड्डी रोग के मरीज पाये गये. मौके पर डॉ बीबी गोस्वामी, डॉ बीके विक्रम, डॉ पी गोस्वामी, डॉ पंकंज कुमार ने हिस्सा लिया. मौके पर रामवचन सिंह, एलपी सिंह, शिवशंकर प्रसाद, सुरेंद्र सिन्हा, प्रभाकर, प्रशांत, सत्येंद्र शर्मा आदी मौजूद थे.