आजसू ने बीएंडके प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

बेरमो फोटो जेपीजी 17-10 जीएम को मांग पत्र सौपते प्रतिनिधि, फुसरो आजसू के बेरमो विस प्रभारी काशीनाथ सिंह ने शुक्रवार को खासमहल व कोनार परियोजना के प्रभावित विस्थापितों, ग्रामीणों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर 25 सूत्री मांग पत्र बीएंडके जीएम आरबी सिंह को सौंपा. श्री सिंह ने खासमहल व कोनार परियोजना में बरवाबेड़ा, कुरपनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 17-10 जीएम को मांग पत्र सौपते प्रतिनिधि, फुसरो आजसू के बेरमो विस प्रभारी काशीनाथ सिंह ने शुक्रवार को खासमहल व कोनार परियोजना के प्रभावित विस्थापितों, ग्रामीणों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर 25 सूत्री मांग पत्र बीएंडके जीएम आरबी सिंह को सौंपा. श्री सिंह ने खासमहल व कोनार परियोजना में बरवाबेड़ा, कुरपनिया बस्ती, लोधरबेडा, बेरमो बस्ती, जरीडीह बस्ती के प्रभावित विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास देने की मांग की. मांगों में अधिगृहीत जमीन का सरकारी अमीन से मापी करा कर सीमांकन करने, गैरमजरूआ व वन भूमि की मापी कर अलग करने, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, 50 फीसदी कोयला लोकल सेल में देने, कामगारों के जर्जर आवासों की मरम्मत, कोयला आवंटन नियमित करने, सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र में समुचित विकास कार्य किये जाये, सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास की सुविधा देने आदि शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि मांगों पर 15 दिनों में विचार नहीं किया गया तो आजसू आंदोलन करेगी. मौके पर हरखलाल महतो, भैरव महतो, बुचू सिंह, आशीष पाल, महेंद्र चौधरी, शिवशंकर महतो, शंकर महतो, संतोष रवानी, घनश्याम तांती भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version