ऊपरघाट में हुआ ठेकेदारी : बाबूलाल
बेरमो फोटो जेपीजी 17-22 दौरा करते मुखिया बाबूलाल ऊपरघाट. ऊपरघाट के बरई, पलामू, काछो, गोनियाटो, कंजकिरो आदि पंचायतों का दौरा शुक्रवार को भेंडरा मुखिया कुमार दास उर्फ बाबूलाल रविदास ने किया. श्री रविदास ने कहा कि ऊपरघाट मंे विकास नहीं बल्कि सिर्फ ठेकेदारी हुआ है. यहां के लोग आज भी सड़क,शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य व बिजली […]
बेरमो फोटो जेपीजी 17-22 दौरा करते मुखिया बाबूलाल ऊपरघाट. ऊपरघाट के बरई, पलामू, काछो, गोनियाटो, कंजकिरो आदि पंचायतों का दौरा शुक्रवार को भेंडरा मुखिया कुमार दास उर्फ बाबूलाल रविदास ने किया. श्री रविदास ने कहा कि ऊपरघाट मंे विकास नहीं बल्कि सिर्फ ठेकेदारी हुआ है. यहां के लोग आज भी सड़क,शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. ग्रामीणो से कहा कि मैं डुमरी से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहता हूं. जनता का साथ चाहिए. कई जगह माला पहना कर लोगों ने कुमार दास का स्वागत किया. उनके साथ भरत दास, शिव नारायण दास, ललित दास, जलील अंसारी, मुकेश तुरी, भुनेश्वर तुरी, राजेश तुरी, चोलेश्वर दास, रघुनाथ दास, योगेंद्र राम, रामेश्वर, युगल, कैलाश रविदास आदि शामिल थे.