फोटो: सदभावना कप का विजेता बना गोमो

बेरमो फोटो जेपीजी 19-16 कप के साथ खिलाड़ी भंडारीदह. नावाडीह प्रखंड के दहियारी में आयोजित सद्भावना फुटबॉल कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोमो क्लब ने जीत लिया. गोमो क्लब ने पुरुलिया की टीम को 1-0 से पराजित किया. इससे पूर्व कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा नावाडीह की छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 19-16 कप के साथ खिलाड़ी भंडारीदह. नावाडीह प्रखंड के दहियारी में आयोजित सद्भावना फुटबॉल कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोमो क्लब ने जीत लिया. गोमो क्लब ने पुरुलिया की टीम को 1-0 से पराजित किया. इससे पूर्व कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा नावाडीह की छात्राओं की टीम ने नावाडीह को 3-0 से हराया. मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि खेल हमेशा खेल भावना के साथ खेले. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ ले व बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन करे. विजेता व उपविजेता टीम को विधायक ने शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर लोकेश्वर महतो, जयलाल महतो, मुखिया आलोचना देवी, रामपुकार महतो, मो.मुस्ताक उर्फ फिरंगी, मो.तनवीर, मिंटू ठाकुर, मो.इफ्तेखार, गंगा सागर तुरी, वासुदेव किस्कू, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, गोमो उत्तरी पंचायत के मुखिया एस सरकार, मो.शफीउल्लाह, वासुदेव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version