डीएवी कोयला की खिताबी जीत

बेरमो फोटो जेपीजी 17-24 कप के साथ विजेता टीमकथारा. डीएवी कोयला नगर ने कथारा फुटबॉल ग्राउंड में दो दिवसीय डीएवी कलस्टर लेबल नेशनल किक्रेट टूर्नामेंट जीत लिया. फाइनल में डीएवी कोयला नगर ने डीएवी लोदनाा को 38 रन से हराया.डीएवी कोयला नगर ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 117 रन बनाये. सम्राट सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 17-24 कप के साथ विजेता टीमकथारा. डीएवी कोयला नगर ने कथारा फुटबॉल ग्राउंड में दो दिवसीय डीएवी कलस्टर लेबल नेशनल किक्रेट टूर्नामेंट जीत लिया. फाइनल में डीएवी कोयला नगर ने डीएवी लोदनाा को 38 रन से हराया.डीएवी कोयला नगर ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 117 रन बनाये. सम्राट सिंह ने 53, अंकुश अमन ने 33 व तुषार कांति ने 12 रन बनाये. सोहेल ने दो विकेट लिया. जवाब में लोदना की टीम 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. डीएवी कोयला नगर के सम्राट सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया.सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आदर्श श्रीवास्तव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डीएवी कुसुंडा के अभिषेक कुमार सिंह व मैन ऑफ द सीरीज लोदना के अमीर रजा रहे. विजेता व उपविजेता टीम सहित खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा के जीएम एम कोटेश्वर राव तथा एजीएम एके सिंह ने पुरस्कृत किया. डीएवी कथारा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने स्वागत भाषण में खेल को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार जताया. अंपायर की भूमिका मंे कथारा के अशोक कुमार व विनोद कुमार यादव ने निभायी. मौके पर पीओ प्रशांत बाजपेयी, अमर प्रसन्न, एसके सिंह, एएन चरण, ओंकार सिंह, गुरु प्रसाद मंडल,डॉ एके झा, डॉ मनोज कुमार, टीएम पाठक, एनएल मिश्रा, जितेंद्र दुबे, एसएन झा, डॉ बीएन दास, रेखा सिन्हा, मीरा सिन्हा, मदन चौधरी, पंकज कुमार, पीके पाल, यूके राय,एके गोस्वामी, शर्मिला ठाकुर, सीआर पुष्टि, रंजीता घोष,वीणा कुमारी, एसके सिंह, मधुलिका सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version