झुमरा पहाड़ से लिंक पथ निर्माण का खाका तैयार

18 बोक 28 – झुमरा पहाड़ से जुड़ने वाले पथ गोमिया. झुमरा पहाड़ से जुड़ने वाले कई महत्वपूर्ण पथ के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. पथ के निर्माण के लिए एचसीएल कंपनी को अधिकृत किया गया है. वन समिति के अलावा वन विभाग के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

18 बोक 28 – झुमरा पहाड़ से जुड़ने वाले पथ गोमिया. झुमरा पहाड़ से जुड़ने वाले कई महत्वपूर्ण पथ के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. पथ के निर्माण के लिए एचसीएल कंपनी को अधिकृत किया गया है. वन समिति के अलावा वन विभाग के माध्यम से भी निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. जानकारी के अनुसार गोमिया अंचल के माध्यम से भूमि का सत्यापन व मापी कर कार्य को अमली जामा पहनाने के लिए विभागीय स्तर पर आला अधिकारी को लिखा जा चुका है. पिसकोपी से झुमरा पहाड़ तक के लिए 11 एकड़ 75 डिसमिल, गोमिया करमाटांड़ से तिसकोपी तक चार एकड़ छह डिसमिल, कपसा स्थान से दनिया तक 11 एकड़ 88 डिसमिल भूमि का सत्यापन व मापी कर पथ के निर्माण के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.20 किलोमीटर कम हो जायेगी दूरी : उल्लेखनीय है कि गोमिया से झुमरा पहाड़ क्षेत्र जाने के लिए वर्तमान समय में 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं पथ निर्माण के बाद लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. वही दनिया जाने के लिए वर्तमान समय मे सरल माध्यम रेल है, लेकिन पथ निर्माण के बाद गोमिया से दनिया जाने के लिए समय की बचत के अलावा 15 किलोमीटर दूरी कम हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version