जदयू के कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल

ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत अंतर्गत उमवि पिपराडीह में शनिवार को झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ, जिसमें जदयू के दर्जनों लोग झामुमो में शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता करमचंद महतो व संचालन नंदलाल महतो ने किया. मौके पर जदयू के करमचंद महतो, संजय महतो, शंकर महतो, संतोष महतो, महरु तुरी, कुलेश्वर महतो आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत अंतर्गत उमवि पिपराडीह में शनिवार को झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ, जिसमें जदयू के दर्जनों लोग झामुमो में शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता करमचंद महतो व संचालन नंदलाल महतो ने किया. मौके पर जदयू के करमचंद महतो, संजय महतो, शंकर महतो, संतोष महतो, महरु तुरी, कुलेश्वर महतो आदि ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो ने शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत माला पहना कर किया. श्री महतो ने कहा कि दो माह के अंदर पिपराडीह में जलापूर्ति योजना चालू हो जायेगी. पांच सौ घरों में नल से जलापूर्ति होगी. उन्होंने उमवि पिपराडीह को पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की. मौके पर झामुमो के वरीय नेता गौरी शंकर महतो, एसआइपी प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, अमरू महतो, इंद्रदेव महतो, नंदलाल महतो, उमाशंकर महतो, सुदेश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version