सेल मजदूरों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं : बेनीलाल

बेरमो फोटो जेपीजी 18-11 प्रबंधन व ठेकेदार का विरोध करते सेल मजदूर व झामुमो नेताफुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया की कल्याणी परियोजना के लोकल सेल मजदूरों की बैठक झामुमो के बैनरतले कल्याणी में शनिवार को हुई. मौके पर झामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि सेल मजदूरों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी. ट्रांसपोटिंर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 18-11 प्रबंधन व ठेकेदार का विरोध करते सेल मजदूर व झामुमो नेताफुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया की कल्याणी परियोजना के लोकल सेल मजदूरों की बैठक झामुमो के बैनरतले कल्याणी में शनिवार को हुई. मौके पर झामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि सेल मजदूरों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी. ट्रांसपोटिंर्ग कंपनियों को कोयला देने के विरोध में जोरदार आंदोलन होगा. गलत करने वाला व गलत तत्वों को प्रश्रय देने वालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. गुरुजी शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक इसकी शिकायत की जायेगी. मौके पर जयनारायण महतो, कृष्णा थापा, विश्वनाथ तुरी, टेकलाल महतो, इंद्रदेव शर्मा, जयलाल महतो, मंगल हांसदा, सरयू महतो, मुनीलाल महतो, मनोज मुर्मू, उमेश महतो, फागु द्गिार, हुलास महतो, पुनीत महतो, ठाकुर नारायण महतो, भीखु महतो, सावित्री देवी, परणी देवी, इंदू देवी, घनश्याम महतो, पुसनी देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.