कांगे्रस-झामुमो गंठबंधन से ऊब चुकी है जनता : भगत

विस चुनाव के बाद आधे मंत्री जेल में तथा आधे रहेंगे बेल में : सांसदकेंद्रीय राज्य मंत्री की सांसद आवास पर प्रेस वार्ताबेरमो फोटो जेपीजी 18-19 सांसद आवास में प्रेस वार्ता करते मंत्री सुदर्शन भगतसंवाददाता, बेरमो केंद्रीय बाल सुधार, श्रम कल्याण एवं सामाजिक न्याय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने फुसरो स्थित सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:03 PM

विस चुनाव के बाद आधे मंत्री जेल में तथा आधे रहेंगे बेल में : सांसदकेंद्रीय राज्य मंत्री की सांसद आवास पर प्रेस वार्ताबेरमो फोटो जेपीजी 18-19 सांसद आवास में प्रेस वार्ता करते मंत्री सुदर्शन भगतसंवाददाता, बेरमो केंद्रीय बाल सुधार, श्रम कल्याण एवं सामाजिक न्याय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने फुसरो स्थित सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड की जनता कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन की सरकार से ऊब चुकी है. यदि पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो पार्टी विपक्ष में बैठेगी. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि झारखंड में आजसू, जदयू के साथ गंठबंधन होगा या नहीं, यह हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे. भाजपा गंठबंधन के पक्ष में नहीं है. अल्पसंख्यक, उपेक्षित और अति पिछड़ी की श्रेणी में तथा विश्वकर्मा समाज को एसटी की श्रेणी में शामिल करने या उत्थान के सवाल पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि यदि यह जाति सभी अर्हता पूरी करती है और राज्य सरकार अनुमोदित कर केंद्र को भेजे. उन्होंने राज्य सरकार को विकास के प्रति असंवेदनशील कहा. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि विस चुनाव के बाद आधे मंत्री जेल में तथा आधे बेल में रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version