कुड़माली विषयक विचार गोष्ठी

तलगडि़या. चास प्रखंड छुटू महतो लिपद महा सिखानगाढी चंदाहा में अखिल भारतीय सरना आदिवासी अभियान के तहत कुड़मी व कुड़माली विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. समाज के अध्यक्ष कुड़माली लिपी कुडूम लिपद के आविष्कारक जाहेर कवि प्रो मुरलीधर महतो ने कहा : कुड़माली द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा है. कुड़मी शब्द को रोमन लिपि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

तलगडि़या. चास प्रखंड छुटू महतो लिपद महा सिखानगाढी चंदाहा में अखिल भारतीय सरना आदिवासी अभियान के तहत कुड़मी व कुड़माली विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. समाज के अध्यक्ष कुड़माली लिपी कुडूम लिपद के आविष्कारक जाहेर कवि प्रो मुरलीधर महतो ने कहा : कुड़माली द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा है. कुड़मी शब्द को रोमन लिपि में लिखते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. रोमन लिपि में कुड़मी व कुड़माली को लिखने के लिए ड़ के स्थान पर डी लिखना अनिवार्य है. विचार गोष्ठी में अजीत महतो, महावीर महतो, सरस्वती कुमारी, रामदेव महतो, सुनील महतो, विश्वनाथ महतो, कलेश्वर महतो, सपन महतो, अमीन चंद्र महतो आदि मौजूद थे. तलगडि़या : आजसू का बूथ स्तरीय सम्मेलन 20 कोतलगडि़या. चंदनकियारी विस शहीद शक्तिनाथ महतो जोन सम्मेलन तलगडि़या में 20 अक्तूबर को होगा. सम्मेलन में आजसू विधायक उमाकांत रजक उपस्थित होंगे. सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version