झिरकी में कव्वाली 24 को

कथारा. झिरकी में 24 अक्तूबर को उर्स-ए-पाक के अवसर पर खानकाही कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के शकील राज ने बताया कि गया के कव्वाल जानी वारसी व कोलकाता के कव्वाल मंजूर आलम के बीच शानदार मुकाबला होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

कथारा. झिरकी में 24 अक्तूबर को उर्स-ए-पाक के अवसर पर खानकाही कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के शकील राज ने बताया कि गया के कव्वाल जानी वारसी व कोलकाता के कव्वाल मंजूर आलम के बीच शानदार मुकाबला होगा.

Next Article

Exit mobile version