बिकास पहली प्राथमिक्ता -देवनारायण

19 बोक 35 – महुवाटांड मे दौरा करते भाजपा के नेता देवनारायण प्रजापतिस्ंावाददाता,गोमियाभाजपा प्रदेश कमेटी कारीगर प्रकोष्ट के सयोंजक देवनारायण प्रजातति ने महुवाटाडं थाना क्षेत्र के कइ ग्रामों का दौरा किया इस दौरान तिरला मे कार्यकर्ताओे ने श्री प्रजापित को गर्मजोशी के साथ गाजे बाजे के साथ स्वांगत किया,दौरे के क्रम में समरमरवा मे ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

19 बोक 35 – महुवाटांड मे दौरा करते भाजपा के नेता देवनारायण प्रजापतिस्ंावाददाता,गोमियाभाजपा प्रदेश कमेटी कारीगर प्रकोष्ट के सयोंजक देवनारायण प्रजातति ने महुवाटाडं थाना क्षेत्र के कइ ग्रामों का दौरा किया इस दौरान तिरला मे कार्यकर्ताओे ने श्री प्रजापित को गर्मजोशी के साथ गाजे बाजे के साथ स्वांगत किया,दौरे के क्रम में समरमरवा मे ग्राम मंे अपने सहयोग से निर्मित मैदान का उदघाटन किया,उदघाटन के दौरान आयोजित सभा मेेेे 35 संताली युवकोें ने भाजपा पार्टी का दामन थामते हुए भाजपा पार्टी की सदस्या ग्रहन किया,कार्य क्रम के बाद श्री प्रजापति महुवाटांड के अलावा बडकीपुनू ग्राम गये उसके बाद उन्हो ने नैया ग्राम में 100 केबी का बिद्युतट्रांसफर्मर का उदघाटन किया,दौरे के क्रम में बिन्देश्वर नायक,नारायण रबिदास,नेपाली प्रसाद,बाबुचन्द टूडु,शभुं प्रसाद,गुलैची मुण्डा,खेदन महतो,सुरेश टुडू,धनेश्वर माझीं,संजय,अवधेश प्रसाद,प्रमेश्वर प्रसाद, मदन,उमेश प्रसाद,के अलावा कइ लोग थे,

Next Article

Exit mobile version