निजी वाहन चालकों की बैठक

बेरमो फोटो जेपीजी 19-22 मंचासीन लखनलाल महतो व अन्यकथारा. एटक से संबद्ध निजी वाहन चालक संघ कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को कथारा फुटबॉल मैदान में रविवार को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष व यूसीडब्ल्यूयू के महामंत्री लखनलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निजी वाहन चालकों को बोनस एक्ट के तहत साढ़े तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 19-22 मंचासीन लखनलाल महतो व अन्यकथारा. एटक से संबद्ध निजी वाहन चालक संघ कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को कथारा फुटबॉल मैदान में रविवार को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष व यूसीडब्ल्यूयू के महामंत्री लखनलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निजी वाहन चालकों को बोनस एक्ट के तहत साढ़े तीन हजार भुगतान करने, मेडिकल कार्ड की सुविधा देने, परिचय पत्र निर्गत करने, दैनिक बढ़ोतरी राशि का भुगतान करने, संघ की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. लखनलाल महतो ने कहा कि निजी चालकों की लड़ाई को एटक मुकाम तक पहुंचायेगा. एकता बनाये रखने की जरूरत है. मौके पर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, सचिव रामेश्वर साव, सुमित यादव, नवीन कुमार, पवन राम, महताब आलम, अविनाश कुमार, हासिम अंसारी, मो अताउल्लाह, श्रीलाल, आनंद कुमार दास, दुलार यादव, वीरेंद्र कुमार, नसीम अंसारी, मो हातिम, सगीर अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version