डोजर में लगी आग, लाखों की क्षति
एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझायी आग बेरमो फोटो जेपीजी 19-25 जला डोजर गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना में रविवार की शाम कार्य के दौरान डोजर संख्या 155 में अचानक आग लग गयी. ऑपरेटर कमरुद्दीन ने कूद कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार डोजर डंपिंग स्थल में ओबी हटा रहा था, […]
एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझायी आग बेरमो फोटो जेपीजी 19-25 जला डोजर गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना में रविवार की शाम कार्य के दौरान डोजर संख्या 155 में अचानक आग लग गयी. ऑपरेटर कमरुद्दीन ने कूद कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार डोजर डंपिंग स्थल में ओबी हटा रहा था, तभी शॉर्ट-सर्किट से इंजन में आग लग गयी. तेल-मोबिल के कारण तेज लपटें उठने लगी. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने मिट्टी, बालू व पानी डाल कर आग पर काबू पाया. इस घटना में प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी व श्रमिक नेता भी पहंुचे.