विधायक ने किया पीसीसी का शिलान्यास
बेरमो फोटो जेपीजी 19-6 शिलान्यास करते विधायक नावाडीह. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने प्रखंड के आहरडीह सदर मुहल्ला में रविवार को विधायक मद से दर्शन महतो के घर से रघु महतो के घर तक पांच सौ फीट पीसीसी का शिलान्यास किया. श्री महतो ने कहा : मेरे विकास कार्यों से विपक्ष घबरा गया है. अनाप-शनाप […]
बेरमो फोटो जेपीजी 19-6 शिलान्यास करते विधायक नावाडीह. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने प्रखंड के आहरडीह सदर मुहल्ला में रविवार को विधायक मद से दर्शन महतो के घर से रघु महतो के घर तक पांच सौ फीट पीसीसी का शिलान्यास किया. श्री महतो ने कहा : मेरे विकास कार्यों से विपक्ष घबरा गया है. अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है. 10 वर्षों में मैंने जो कार्य किया है व जनता से छिपी नहीं है. मेरे कार्यों का हिसाब जनता देगी. मौके पर ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद महतो, मुमताज अली, दर्शन महतो, सुंदरलाल महतो, संतोष महतो, मो इदरीश अंसारी, डॉ असगर, नसीरुद्दीन अंसारी, रघु महतो, सुंदरी देवी आदि उपस्थित थे.