जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के वाहन के मालिक सह चालक ने आठ वर्ष की बच्ची के साथ ईल हरकत की. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने रविवार को आरोपित की जम कर धुनाई कर दी.
उसके बाद उसका सिर मुंड़वा कर चेहरे पर कालिख पोत जैनामोड़ में घुमाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार जैनामोड़-फुसरो रोड निवासी नवीन कुमार महतो एक निजी स्कूल में कमांडर जीप (बीवाइजेड/5109) किराये पर चलाता है. शुक्रवार को उसने स्कूल की आठ वर्षीय बच्ची को घर लाने के क्रम में उसके साथ ईल हरकत की.
घर पहुंच कर बच्ची की सहेली परिजनों को घटना की जानकारी दी. सहेली ने बताया : करीब एक सप्ताह से वाहन मालिक बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा है. देर रात इसकी जानकारी जरीडीह पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद रविवार को भी पुलिसिया कार्रवाई न होता देख लोग आक्रोशित हो गये. दिन के 12 बजे महिलाओं ने आरोपित के घर को घेर लिया, फिर उसकी जम कर धुनाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बच्ची की मां के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.