बोकारो पब्लिक स्कूल मे स्वच्छता अभियान
20 बोक 19 व 20सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय अभियान सप्ताह आयोजित किया गया. विद्यार्थियों ने कक्षा, विद्यालय प्रांगण के साथ-साथ विद्यालय परिसर के चारो ओर भी सफाई अभियान चलाया. अभियान के दौरान सफाई से संबंधित चित्रकला, कविता पाठ, लेख आदि प्रतियोगिता हुई. सफल प्रतिभागियों नूपुर गुप्ता, अमृत, संचिता गोस्वामी, निशा […]
20 बोक 19 व 20सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय अभियान सप्ताह आयोजित किया गया. विद्यार्थियों ने कक्षा, विद्यालय प्रांगण के साथ-साथ विद्यालय परिसर के चारो ओर भी सफाई अभियान चलाया. अभियान के दौरान सफाई से संबंधित चित्रकला, कविता पाठ, लेख आदि प्रतियोगिता हुई. सफल प्रतिभागियों नूपुर गुप्ता, अमृत, संचिता गोस्वामी, निशा कुमारी, सिमरन, श्रद्धा, अभिषेक, भूमिका, राजू, शिवांगी, अनीता, राणा, तौफीक, लक्ष्मण, रोहित, मनीषा, साक्षी को पुरस्कृत किया गया. स्कूल निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने स्वच्छता अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला. शिव कुमार सिंह, उप प्राचार्य जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, प्राइमरी कक्षा की उप प्राचार्या सुनीता सिन्हा, एसपी सिंह, अमित कुमार सिन्हा, नंदलाल, आरआर प्रसाद, उमा सिन्हा आदि उपस्थित थे.