ढोरी ने किया 46.70 लाख टन उत्पादन

लक्ष्य से 4.70 लाख ज्यादा हुआ उत्पादनसंवाददाता, बेरमोसीसीएल के ढोरी एरिया ने चालू वित्तीय वर्ष (2014-15) मंे अप्रैल से लेकर 19 अक्तूबर तक की अवधि में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया. इस क्षेत्र ने 42 लाख टन तय लक्ष्य के एवज में 4.70 लाख टन अधिक उत्पादन किया. गत वर्ष इस अवधि तक इस एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

लक्ष्य से 4.70 लाख ज्यादा हुआ उत्पादनसंवाददाता, बेरमोसीसीएल के ढोरी एरिया ने चालू वित्तीय वर्ष (2014-15) मंे अप्रैल से लेकर 19 अक्तूबर तक की अवधि में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया. इस क्षेत्र ने 42 लाख टन तय लक्ष्य के एवज में 4.70 लाख टन अधिक उत्पादन किया. गत वर्ष इस अवधि तक इस एरिया ने करीब 52 लाख एमटी उत्पादन किया था. इसी तरह समीक्ष्य अवधि के दौरान एरिया ने 36.8 लाख घन मीटर टन ओबी का रिमूवल किया है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में कुल 56 लाख घन मीटर टन ओबी का रिमूवल हुआ था. उक्त जानकारी देते हुए प्रक्षेत्र के प्रभारी जीएम सह एजीएम जीएस भाटी ने बताया कि शेष छह माह मंे करीब 50 लाख टन उत्पादन और करना है. श्री भाटी ने निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लेने की उम्मीद जतायी. बताते चलें कि गत वर्ष इस एरिया ने 10 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर करीब सात सौ करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था.

Next Article

Exit mobile version