वर्तमान सरकार से एनआरएचएम भला नहीं : जिप अध्यक्ष
20 बोक 21 – जिप अध्यक्ष से मिलते अनुबंधित एनआरएचएम कर्मी- अनुबंधित एनआरएचएम कर्मियों के आंदोलन का 16 वां दिन संवाददाता, बोकारोवर्तमान सरकार से हर कोई छला जा रहा है. अनुबंधित कर्मियों को भी ठगा गया. राज्य में लूट मची है. किसी की कोई सुनता नहीं है. वादा व आश्वासनों की झड़ी लगी हुई है. […]
20 बोक 21 – जिप अध्यक्ष से मिलते अनुबंधित एनआरएचएम कर्मी- अनुबंधित एनआरएचएम कर्मियों के आंदोलन का 16 वां दिन संवाददाता, बोकारोवर्तमान सरकार से हर कोई छला जा रहा है. अनुबंधित कर्मियों को भी ठगा गया. राज्य में लूट मची है. किसी की कोई सुनता नहीं है. वादा व आश्वासनों की झड़ी लगी हुई है. इससे किसी का भला नहीं हो सकता. आपलोग एकजुट रहें. हम आपके साथ हैं. यह बातें सोमवार को कैंप दो स्थित अनुबंधित एनआरएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेता मिहिर सिंह ने कही. हड़तालियों ने जिप अध्यक्ष को मांग पत्र भी सौंपा. अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव पवन श्रीवास्तव व संचालन अभय कुमार बंटी, अमित कुमार, कुमारी कंचन, उर्मिला कुमारी, आरती मिश्रा, मनीष कुमार, जय प्रकाश, रवि शंकर ने संयुक्त रूप से किया. सोमवार को अनुबंधित कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का 15 वां दिन था. मौके पर लगभग तीन सौ अनुबंधित कर्मी मौजूद थे. सीएस को सौंपा ज्ञापन : हड़ताली कर्मियों का एक समूह जय प्रकाश नायक के नेतृत्व में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह से मिला. एक ज्ञापन सौंपा. इसमें लिखा है कि सीएस कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर ने हड़ताल में शामिल एक एएनएम को थप्पड़ मारा और दुर्व्यवहार किया. इसलिए कि एएनएम ने डाटा इंट्री ऑपरेटर से हड़ताल में शामिल होने को कहा था. तत्काल डाटा इंट्री ऑपरेटर का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा की जाये. अन्यथा विभिन्न मांगों में इस मांग को शामिल कर सरकार से अनुरोध करेंगे.