भारतीय पूंजीवाद साम्राज्यवादी ताकत के दोस्त : शुभेंदु

20 बोक 55 – होसिर में भाकपा माले का मिलन समारोहसंवाददाता, गोमियाहोसिर में भाकपा माले प्रखंड कमेटी का मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य का शुभेंदु सेन, जिला सदस्य बालेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सेन ने कहा कि भारतीय पूंजीवादी साम्राज्यवादी ताकत के दोस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

20 बोक 55 – होसिर में भाकपा माले का मिलन समारोहसंवाददाता, गोमियाहोसिर में भाकपा माले प्रखंड कमेटी का मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य का शुभेंदु सेन, जिला सदस्य बालेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सेन ने कहा कि भारतीय पूंजीवादी साम्राज्यवादी ताकत के दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में जरूरत है भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन को तेज करने की. माले की मारक क्षमता प्रतिरोध ताकत का नाम है. मौके पर बालेश्वर गोप ने कहा हमारी पार्टी व्यक्ति नहीं, बल्कि मजदूर चलाते हैं. माले जन विश्वास को बरकरार रखेगी. राज्य सदस्य भुनेश्वर केवट ने कहा : राज्य में हेमंत सरकार लूट का पर्याय बन गयी है. ऐसे में जनांदोलन ही झारखंड को नयी दिशा व दशा देगी. कार्यक्रम के दौरान भाकपा नेता सुरेश यादव व नेत्री शोभा देवी के नेतृत्व में दर्जनाधिक कार्यकर्ताओं ने माले का दामन थामा और जनपक्षीय राजनीति के लिए माले को मजबूत करने का लिया. निर्णय व पार्टी सिद्घांत का अनुसरण कर पार्टी के साथ चलने का संकल्प लिया. उमेश राम, सुरेश यादव, शोभा देवी रामचंद्र,चोवालाल प्रजापति, लता देवी, फूलचंद किस्कू, विनय भंडारी, मोहन ठाकुर, विनायक चौधरी, किरण देवी के अलावा कई लोगों ने भाकपा माले का दामन थामा. कार्यक्रम भुनेश्वर केवट, पंचानन मंडल, शिव कुमार सिंह, काशीनाथ महतो, रघुवीर राय, शिव सिंह, भुनेश्वर रविदास के अलाव काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version