ग्रामीण चिकित्सकों ने की प्रषिक्षण दिलाने की मांग
बालीडीह. झारखंड प्रदेश ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति बोकारो से जुड़े चिकित्सकों की बैठक तुपकाडीह मंे सोमवार को डॉ रतन लाल मांझी की अध्यक्षता में हुई. चिकित्सकों ने सरकार से बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी एनआइओएस के तहत अप्रशिक्षित चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने की मांग की. ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि आज जहां सुदूरवर्ती […]
बालीडीह. झारखंड प्रदेश ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति बोकारो से जुड़े चिकित्सकों की बैठक तुपकाडीह मंे सोमवार को डॉ रतन लाल मांझी की अध्यक्षता में हुई. चिकित्सकों ने सरकार से बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी एनआइओएस के तहत अप्रशिक्षित चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने की मांग की. ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि आज जहां सुदूरवर्ती ग्रामीणी क्षेत्रों में अधिकारी नहीं पहुंच पाते हैं, वैसे स्थानों पर भी वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बैठक में डॉ अवध बिहारी दूबे, डॉ पी आर महतो, डॉ सुशील, डॉ समादार, डॉ मानिक, डॉ सी एल महतो समेत अन्य उपस्थित थे.