यातायात डीएसपी ने जब्त किया पांच ट्रैक्टर
बेरमो फोटो जेपीजी 20-6 थाने में जब्त ट्रैक्टर फुसरो. बोकारो के यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने जांच अभियान चलाकर बेरमो थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ओवरलोडेड व अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा. पकड़े गये वाहनों को बेरमो पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पकड़े गये ट्रैक्टरों में जेएच 09 एम 1088, जेएच […]
बेरमो फोटो जेपीजी 20-6 थाने में जब्त ट्रैक्टर फुसरो. बोकारो के यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने जांच अभियान चलाकर बेरमो थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ओवरलोडेड व अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा. पकड़े गये वाहनों को बेरमो पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पकड़े गये ट्रैक्टरों में जेएच 09 एम 1088, जेएच 09 पी 2194 में ईंट लदे थे तथा जेएच 11 सी 0154, बीआर 17 एफ 0186 तथा महेंद्रा कंपनी का बिना नंबर का एक ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पकड़ा गया.