तैलिक साहू समाज की बैठक
बेरमो. तैलिक साहू समाज बेरमो प्रखंड की बैठक जगदीश साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छठ पर्व को लेकर हिंदुस्तान पुल के समीप साफ-सफाई व छठव्रतियों की सेवा का निर्णय लिया गया. मौके पर फुलेश्वर साव, प्रभु नंदन गुप्ता, बिंदा साव, कमल साव, मंटू नायक, सुधेश साव, शंकर गुप्ता, राकेश साव, विजय कुमार, राम […]
बेरमो. तैलिक साहू समाज बेरमो प्रखंड की बैठक जगदीश साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छठ पर्व को लेकर हिंदुस्तान पुल के समीप साफ-सफाई व छठव्रतियों की सेवा का निर्णय लिया गया. मौके पर फुलेश्वर साव, प्रभु नंदन गुप्ता, बिंदा साव, कमल साव, मंटू नायक, सुधेश साव, शंकर गुप्ता, राकेश साव, विजय कुमार, राम साहू, रवींद्र साव, दीनबंधु साव, रमेश नायक, उमेश गुप्ता, राजेश साव, सुनील गुप्ता, विनोद साव, किशुन साव, कन्हाई साव, वीरेंद्र साव, रामनंदन साव, सुनील साव सहित कई लोग उपस्थित थे.