पीएमसीएच के उन्नयन का लिया गया है निर्णय : हर्षवर्द्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को दिया पत्र, कहासंवाददाता, बेरमो केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार के पास पीएमएसएसवाई के तहत प्रत्येक राज्य में चरणबद्ध तरीके से एम्स स्थापित करने की योजनाएं हैं. 19 जून 2014 को उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री से एम्स जैसे एक सुपर स्पेशलिटी […]
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को दिया पत्र, कहासंवाददाता, बेरमो केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार के पास पीएमएसएसवाई के तहत प्रत्येक राज्य में चरणबद्ध तरीके से एम्स स्थापित करने की योजनाएं हैं. 19 जून 2014 को उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री से एम्स जैसे एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सह शिक्षण संस्थान के लिए तीन-चार उपयुक्त वैकल्पिक स्थानों का पता लगाने का अनुरोध किया था. मंत्री ने ये बातें गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को लिखे पत्र में कही हैं. उन्होंने श्री पांडेय द्वारा 22 जुलाई को लोस में शून्यकाल के दौरान झारखंड में एम्स की स्थापना की बाबत उठाये गये मामले के संबंध में जानकारी दी है. तीसरे चरण में पीएमसीएच की बारी : राज्य सरकार द्वारा लगभग 200 एकड़ मुफ्त भूमि तथा उपयुक्त सड़क संपर्क , पर्याप्त जलापूर्ति, अपेक्षित लोड के बिजली कनेक्श्न भार का विद्युत संपर्क जैसी अन्य अपेक्षित अधारभूत संरचना और विनियामक निकासी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाना है. पीएमएसएसवाई के तहत नये एम्स के निर्माण व संचालन की लागत केंद्र सरकार वहन करेगी. राज्य सरकार से पत्र प्राप्त होने के बाद स्थल चयन को अंतिम रूप देने से पहले केंद्रीय दलों द्वारा निर्धारित स्थलों का निरीक्षण होगा. पीएमएसएसवाई के प्रथम चरण में आरएमसीएच रांची का उन्नयन किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत 334 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक तथा 172 बेड वाले कैंसर ब्लॉक बने. पीएमएसएसवाई के तृतीय चरण में पीएमसीएच के उन्नयन का भी निर्णय लिया गया है.