606 बेरोजगारों को मिला रोजगार

20 बोक 29 – उद्घाटन करते एसडीएम श्याम नारायण राम व अन्य20 बोक 30 – मेला में जुटे युवा20 बोक 31 – रिक्त पदों का बोर्ड पर अवलोकन करते बेरोजगाररोजगार मेला. 21 कंपनियों ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, चासअवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से सोमवार को चास आइटीआइ परिसर में रोजगार मेला 2014 लगाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

20 बोक 29 – उद्घाटन करते एसडीएम श्याम नारायण राम व अन्य20 बोक 30 – मेला में जुटे युवा20 बोक 31 – रिक्त पदों का बोर्ड पर अवलोकन करते बेरोजगाररोजगार मेला. 21 कंपनियों ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, चासअवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से सोमवार को चास आइटीआइ परिसर में रोजगार मेला 2014 लगाया गया. इसमें 21 कंपनियों ने हिस्सा लिया. मेला में 3231 रिक्तियों के आलोक में 606 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिला. उद्घाटन एसडीएम चास श्याम नारायण राम ने किया. कहा : श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण विभाग वर्षों से रोजगार मेला लगाता रहा है. इसका लाभ उठाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. मौके पर सहायक निदेशक बोकारो दशरथ अंबुज, सहायक निदेशक रांची सारा खाका, सहायक निदेशक हजारीबाग पीके रंजन, चास थाना प्रभारी प्रेम मोहन सहित नियोजन विभाग के कर्मी मौजूद थे.2625 पद रह गये खाली : रोजगार मेला 3231 बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना थी. लेकिन मेला में युवकों की संख्या नहीं आने पर सिर्फ 606 बेरोजगारों को ही नियोजन दिया गया.