रोजगार मेले की आधी खबर

बेरोजगार युवक-युवतियों ने कहा :20 बोक 32 – निशा रायरोजगार मेले में नौकरी की उम्मीद लेकर आयी हूं. आशा है कि मुझे यहां नौकरी अवश्य ही मिलेगी. यहां की व्यवस्था बेहतर है.निशा राय, मुगमा, धनबाद20 बोक 33 – सीमा रायआज कल सरकारी नौकरी कहां मिलती है. इस रोजगार मेला में निजी कंपनियों में नौकरी अवश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

बेरोजगार युवक-युवतियों ने कहा :20 बोक 32 – निशा रायरोजगार मेले में नौकरी की उम्मीद लेकर आयी हूं. आशा है कि मुझे यहां नौकरी अवश्य ही मिलेगी. यहां की व्यवस्था बेहतर है.निशा राय, मुगमा, धनबाद20 बोक 33 – सीमा रायआज कल सरकारी नौकरी कहां मिलती है. इस रोजगार मेला में निजी कंपनियों में नौकरी अवश्य मिलेगी. नियोजन विभाग की बेहतर पहल है.सीमा राय, धनबाद 20 बोक 34 – पोमा रायसरकारी हो या निजी कंपनी हो, नियोजन मिलना चाहिए. चास आइटीआइ में विभाग की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी है. अच्छी पहल है.पोमा राय, धनबाद 20 बोक 35 – सीमा कुमारीरोजगार मेला में नियोजन की आशा लेकर आयी हूं. सफलता मिलने की पूरी गुंजाइश है. विभाग की ओर से पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है.सीमा कुमारी, बोकारो20 बोक 36 – सुमित कुमारइस राज्य में बेरोजगार युवकों को रोजगार कहां मिल रहा है! देर से ही सही मगर नियोजनालय की पहल बेहतर है. इसका लाभ लेना चाहिए.सुमित कुमार, गोमिया20 बोक 37 – अमरदीप कुमाररोजगार मेला में नियोजन की आशा लेकर आये हैं. उम्मीद है कि सफलता मिलेगी. ऐसे भी विभाग की ओर से बेहतर पहल की जा रही है.अमरदीप, गोमिया20 बोक 38 – नवीन कुमार रोजगार मेला में व्यवस्था ठीक की गयी है. विभाग के साथ कंपनियों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है. नियोजन मिलने का पूरा विश्वास है.नवीन कुमार, गोमिया 20 बोक 39 – विकास कुमाररोजगार मेला में भी सभी बेरोजगार युवकों को भाग लेना चाहिए. प्रयास से ही सफलता मिलती है. कंपनियां बेरोजगारों की मदद कर रही हैं.विकास कुमार, बोकारो