ढाई टन कोयला सहित पिकअप वैन जब्त
फुसरो. बेरमो थाना पुलिस ने सोमवार को अमलो परियोजना के कांटा घर से पिकअप वैन (जेएच09 एफ-3006) अवैध रूप से लदे ढ़ाई टन कोयला समेत जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि उक्त पिकअप वैन मंे अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा था. इस मामले को लेकर कांड संख्या 194/14 के तहत वाहन […]
फुसरो. बेरमो थाना पुलिस ने सोमवार को अमलो परियोजना के कांटा घर से पिकअप वैन (जेएच09 एफ-3006) अवैध रूप से लदे ढ़ाई टन कोयला समेत जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि उक्त पिकअप वैन मंे अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा था. इस मामले को लेकर कांड संख्या 194/14 के तहत वाहन मालिक व चालक पर मामला दर्ज किया गया है.