आजसू की बैठक में विस चुनाव की चर्चा
बेरमो फोटो जेपीजी 20-18 संबोधित करते काशीनाथ सिंहचंद्रपुरा. चंद्रपुरा कार्यालय में सोमवार को आजसू की एक बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी़ बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में लग जाने का आहवान करते हुए कहा कि आजसू पार्टी बाहरी भीतरी, जात पात की ओछी राजनीति नहीं […]
बेरमो फोटो जेपीजी 20-18 संबोधित करते काशीनाथ सिंहचंद्रपुरा. चंद्रपुरा कार्यालय में सोमवार को आजसू की एक बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी़ बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में लग जाने का आहवान करते हुए कहा कि आजसू पार्टी बाहरी भीतरी, जात पात की ओछी राजनीति नहीं करती, बल्कि यह गरीबों की पार्टी है तथा गरीबों के लिये काम करती है़ उन्होंने बूथ कमेटी पर स्थानीय नेताओं से चर्चा की़ उन्होंने नवंबर में चंद्रपुरा में आजसू के एक सम्मेलन की जानकारी दी. इस सम्मेलन में सुप्रीमो सुदेश महतो के भाग लेने की बात कही. बैठक में बिगन महतो, मो़ फकरूद्वीन अली, अरविंद पांडेय, नारायण महतो डीडी, गजेंद्र, नौशाद आदि नेता उपस्थित थे़