प्रबंधन ने की विधायक से वार्ता की पेशकश
चंद्रपुरा. डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ की 24 अक्तूबर को चंद्रपुरा थर्मल में आहूत अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन को लेकर मुख्यालय ने संघ के अध्यक्ष जगरनाथ महतो से आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह किया है़ प्रबंधन ने उनसे वार्ता की पेशकश भी की है़ मुख्यालय ने एक पत्र भेज कर उनसे 27 अक्तूबर को […]
चंद्रपुरा. डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ की 24 अक्तूबर को चंद्रपुरा थर्मल में आहूत अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन को लेकर मुख्यालय ने संघ के अध्यक्ष जगरनाथ महतो से आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह किया है़ प्रबंधन ने उनसे वार्ता की पेशकश भी की है़ मुख्यालय ने एक पत्र भेज कर उनसे 27 अक्तूबर को मांगों को लेकर वार्ता करने की तारीख तय की है़ संभावना है कि यदि विधायक वार्ता को सहमत हो गये तो आंदोलन को स्थगित किया जा सकता है़