मथुरा महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी समेत 16 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन
गिरिडीह लोकसभा
बोकारो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो व एनडीए गठबंधन के चंद्रप्रकाश चौधरी (सीपी चौधरी) ने नामांकन किया. मथुरा महतो के साथ झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या, मंत्री बेबी देवी व अन्य मौजूद थे. वहीं सीपी चौधरी के नामांकन के समय बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो मौजूद रहें. निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो ने दो सेट में नामांकन किया. वहीं एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने चार सेट में नामांकन किया.
इन्होंने किया नामांकन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (इंडिया गठबंधन) पार्टी प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, आजसू (एनडीए गठबंधन) पार्टी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के कमल प्रसाद, सर्व समाज पार्टी प्रत्याशी सुभाष कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी प्रत्याशी नारायण गिरि, लोकहित अधिकार पार्टी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर प्रसाद, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी प्रत्याशी जयराम महतो, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी ऐनुल अंसारी, निर्दलीय प्रत्याशी इमाम सफी, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रोशन घोष, निर्दलीय प्रत्याशी उषा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो के प्रस्तावक कुलदीप राम, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा कुमारी, निर्दलीय प्रत्याशी तुलसी महतो, निर्दलीय प्रत्याशी राजा हक व निर्दलीय प्रत्याशी उषा सिंह ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया.
चार उम्मीदवारों ने दूसरी बार किया नामांकन
नाम-निर्देशन के अंतिम दिन 16 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इनमें से चार उम्मीदवारों ने दूसरी बार नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 26 लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया. जबकि कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है