कसमार. कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती हिसीम ग्राम स्थित हरि मंदिर में शुक्रवार को 16 पहरी हरि नाम संकीर्तन शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो की उपस्थिति में संकीर्तन की शुरुआत की गयी. श्री महतो ने कहा कि हरि कीर्तन की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इससे गांवों में आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होता है और सुख-शांति व समृद्धि में वृद्धि होती है. इधर, कीर्तन को लेकर पूरा गांव भक्तिमय हो गया है. हरे राम हरे कृष्ण की गूंज से गांव गुंजायमान हो रहा है. बंगाल के दो महिला दल के अलावा कसमार प्रखंड के मुरहुलसूदी, जरीडीह प्रखंड के टोंडरा व बंगाल का एक-एक पुरुष दल कीर्तन में शामिल है. रविवार की सुबह 10 बजे कुंज भंग के साथ समापन होगा. मौके पर जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, मुखिया बबीता देवी, पंसस जगेश्वर मुर्मू, भाजपा नेता आनंद महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष रवींद्र महतो, सचिव विश्वनाथ मांझी व कोषाध्यक्ष विकास महतो के अलावा कुलदीप कुमार, अनीश जायसवाल, केदार महतो, झरीराम महतो, जवाहरलाल महतो, सुनील कुमार महतो, प्रमोद महतो, कमलेश महतो, श्यामलाल टुडू, लालदेव महतो, जतरु महतो, बैजनाथ महतो, सिद्धेश्वर महतो, राज महली, सर्वेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है