आज से पीआरपी का होगा भुगतान
बोकारो : बोकारो सहित पूरे सेल के अधिकारियों के बीच पीआरपी (परफॉरमेंस रिलेटेड पे) का भुगतान मंगलवार को होगा. इस संबंध में बीएसएल को देर शाम सेल कॉरपोरेट कार्यालय से आदेश दे दिया गया है. जिन अधिकारियों को इंसेटिव रिवार्ड मिल चुका है, उन्हें अभी रिकवर नहीं किया जायेगा. यह 2012-13 का पीआरपी है. पीआरपी […]
बोकारो : बोकारो सहित पूरे सेल के अधिकारियों के बीच पीआरपी (परफॉरमेंस रिलेटेड पे) का भुगतान मंगलवार को होगा. इस संबंध में बीएसएल को देर शाम सेल कॉरपोरेट कार्यालय से आदेश दे दिया गया है. जिन अधिकारियों को इंसेटिव रिवार्ड मिल चुका है, उन्हें अभी रिकवर नहीं किया जायेगा. यह 2012-13 का पीआरपी है.
पीआरपी से सेल के 15 हजार व बीएसएल के ढाई हजार अधिकारी लाभान्वित होंगे. सेफी महासचिव एके सिंह ने बताया : सेफी दीवाली के पहले पीआरपी भुगतान को लेकर गंभीर था. इस संबंध में सोमवार को सेल चेयरमैन सहित सेल निदेशक मंडल से कई दौर की बात-चीत चली.