काली पूजा को लेकर अखंड कीर्तन शुरू
बेरमो फोटो जेपीजी 21-13 अखंड में शामिल श्रद्धालु भंडारीदह. सीसीएल तारमी परियोजना के कारीपानी काली मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन मंगलवार से शुरू हो गया. भोला पांडेय ने पूजन कराया. बुधवार को पूर्णाहुति होगी. काली पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भंडारा का आयोजन होगा. मौके पर राजेश्वर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 21-13 अखंड में शामिल श्रद्धालु भंडारीदह. सीसीएल तारमी परियोजना के कारीपानी काली मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन मंगलवार से शुरू हो गया. भोला पांडेय ने पूजन कराया. बुधवार को पूर्णाहुति होगी. काली पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भंडारा का आयोजन होगा. मौके पर राजेश्वर चौहान, शिवधनी पटेल, मनोज कुमार, रोशन, धीरेंद्र सिंह, एनके गिरि, संजय पांडेय, रंजन, मेघनाथ, हीरामन सिंह, नकुल सिंह, निकू झा, आनंद, कंसा बिसाई, गुरुचरण, बिरजू, लालचंद, सरयू, राजकुमार आदि उपस्थित थे.