गैस एजेंसी कार्यालय का उद्घाटन
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा में मंगलवार को हीरा इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का उद्घाटन झारखंड इंडियन ऑयल के चीफ एरिया प्रबंधक एडी कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को घरेलू गैस कनेक्शन लेने के लिए शहर जाना पड़ता था. साथ ही लोगों को गैस सिलिंडर रीफिल कराने के लिए बीस किलोमीटर की दूरी […]
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा में मंगलवार को हीरा इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का उद्घाटन झारखंड इंडियन ऑयल के चीफ एरिया प्रबंधक एडी कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को घरेलू गैस कनेक्शन लेने के लिए शहर जाना पड़ता था. साथ ही लोगों को गैस सिलिंडर रीफिल कराने के लिए बीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. नतीजतन ग्रामीण गैस का उपयोग नहीं करना चाहते थे. पिंड्राजोरा में इस कार्यालय के खुल जाने से ग्रामीणों को आसानी से कनेक्शन एवं रीफिल उपलब्ध होगा. मौके पर इंडेन ऑयल के फिल्ड ऑफिसर एके पोद्दार, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अजीत कुमार, पिंड्राजोरा मुखिया गोराचांद महतो, हीरा पासवान, मणिकांत आदि उपस्थित थे.