देश के लिए शहादत गर्व की बात : डा संजय
21 बोक -18 श्रद्धांजलि अर्पित करते समादेष्टा21 बोक – 19 रक्त दान करते कमांडेंटसीआरपीएफ के 26 वीं वाहिनी में स्मरण दिवस मनासंवाददाता, बोकारोकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वीर जवानों की शहादत की स्मृति में मंगलवार को 26 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कमांडेंट डा संजय कुमार […]
21 बोक -18 श्रद्धांजलि अर्पित करते समादेष्टा21 बोक – 19 रक्त दान करते कमांडेंटसीआरपीएफ के 26 वीं वाहिनी में स्मरण दिवस मनासंवाददाता, बोकारोकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वीर जवानों की शहादत की स्मृति में मंगलवार को 26 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कमांडेंट डा संजय कुमार ने श्रद्घांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एक सितंबर 2013 से 31 अगस्त 2014 तक ड्यूटी पर तैनात शहीद पुलिस कर्मियों की सूची भी पढ़ी गयी. कमांडेंट डा संजय कुमार ने कहा : अपनी जान की कुरबानी देकर जवानों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है. देश की रक्षा के दौरान शहीद हो जाना हमारे लिए गर्व की बात है.रक्तदान शिविर का आयोजन : पुलिस स्मरण दिवस के मौके पर आइटीआइ मोड़, चास बोकारो स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 26वीं बटालियन द्वारा प्रात: 11.00 बजे बोकारो जनरल अस्पताल, बोकारो तथा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. वीरेंद्र कुमार टोप्पो, उप महानिरीक्षक अभियान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन किया. रक्तदान शिविर में 26वीं बटालिन के 45 जवानों ने रक्त दान किया. कमांडेंट डॉं संजय कुमार ने रक्त दान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त रक्त को बोकारो जनरल अस्पताल, बोकारो के ब्लड बैंक में जमा कराया गया.